6 करोड़ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्द ट्रांसफर होगा पैसा, ये है नई अपडेट

minimum wage

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। त्योहारी सीजन से पहले देश के करोड़ों कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 31 फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोत्तरी के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) जल्द ही 6.5 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम पर फैसला ले सकती है। इसके लिए EPFO  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की हरी झंड़ी का इंतजार कर रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि दिवाली से पहले PF खातों में पैसे ट्रांसफर होने का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

 Good News: इन कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि, हर महीने इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने 6.5 करोड़ कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)  वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज अंशधारकों के खाते में जमा करने की तैयारी में है। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है और इसके लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मांगी है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों के खाते में राशि ट्रांसफर (Money Transfer) होना शुरु हो जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)