Most Expensive Apps: अक्सर हमारे स्मार्ट फोन में कई तरह के ऐप्स प्रीइंस्टाल्ड रहते हैं, जिनमें वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और कंपनी से संबंधित अन्य ऐप्स। वहीं अपनी जरूरत के अनुसार कुछ दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स, गेमिंग ऐप्स को एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स भी मौजूद हैं, जिनको फ्री में यूज नहीं किया जा सकता है। इनको यूज करने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन से ऐप्स हैं-
डॉक्टर वेब सिक्योरिट स्पेस लाइफ
यह एक एंटी वायरस ऐप है। अगर आप अपने फोन को सिक्योर रखना चाहते हैं तो इस ऐप को यूज कर सकते हैं। हालांकि इसको यूज करने के लिए मोटी रकम चुकाना पड़ता है। लेकिन इसी ऐप को अगर आप अपने लैपटॉप या मैकबुक के लिए यूज करना चाहते हैं तो इसका मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें इसके लिए करीब 5 हजार रुपए चुकाना पड़ता है।
मोस्ट एक्सपेंसिव गेम सीरीज
प्ले स्टोर पर मौजूद यह गेमिंग ऐप है। इसमें खेलने के लिए आपको कई प्रकार के बढ़िया गेम्स मिल जाएंगे। लेकिन इसको यूज करने के लिए आपको अच्छी खासी रकम का भुगतान करना पड़ेगा। इसके लिए करीब करीब आपको 9 हजार 700 रुपए से लेकर 26 हजार रुपए तक चुकाना पड़ेगा।
द कलर एटलस ऑफ इंटरनल मेडिसिन
यह एक बेहतरी ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बेहद जरूरी हो सकता है, क्योंकि इसमें मेडिकल से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध हैं। हालांकि इसको यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को मोटी रकम देनी पड़ती है। आपको बता दें इसे यूज करने के लिए 8 हजार 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।