महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान जारी, हेलीकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा, CM योगी वार रूम से कर रहे निगरानी

महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा का पुण्य स्नान चल रहा है। दुनिया भर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम तट पर पहुंच रहे हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के पुण्य योग में संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां मौजूद 44 घाट पूरी तरह से श्रद्धा और आस्था से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। हर जगह घंटे घड़ियाल की ध्वनि और हर-हर गंगे का उद्घोष सुनाई दे रहा है। प्रशासन व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में लगा हुआ है और श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत डुबकी लगाने में मशगूल हैं। आज के स्नान में लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

संगम तट पर सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर स्नान करने पहुंचे साधु संतों और जनता पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। उधर सीएम योगी खुद पूरी व्यवस्था पर वार रूम के जरिए नजर रखे हैं।

MP

CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है। सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए उन्होंने कहा “माघ पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रयागराज में आज पुण्य स्नान करने पहुंचे पूज्य साधु संतों, कल्पवासियों, धर्माचार्य और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है। माता गंगा यमुना और सरस्वती आप लोगों के सारे मनोरथ पूरी करें, यही कामना है।” अपनी पोस्ट में सीएम योगी ने यह भी बताया है कि “एकता, समरसता और आस्था के माघी पूर्णिमा के स्नान में सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।”

 

वार रूम से पैनी नजर (Mahakumbh 2025)

महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा का पुण्य स्नान चल रहा है। दुनिया भर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम तट पर पहुंच रहे हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस विशेष तौर पर सतर्क है।

 

पार्किंग से लेकर सभी चीजों का खास ख्याल रखा जा रहा है। सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है और श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। महास्नान लगातार जारी है और श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है। 15 जिलों के डीएम, 85 पीसीएस और 20 आइएएस ड्यूटी में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वार रूम में बैठे हुए हैं और संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। डीजे प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारी यहां उनके साथ मौजूद हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News