MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

हरिद्वार कुंभ मेला-2027: CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, सरकारी जमीनों से हटेगा अतिक्रमण!

Written by:Vijay Choudhary
सीएम धामी ने हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारियों को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए। घाट, सड़क, ट्रैफिक, स्वच्छता, स्वास्थ्य और डिजिटल सुविधाओं पर खास जोर रहेगा। जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट और श्रद्धालुओं की सहूलियत प्राथमिकता होगी।
हरिद्वार कुंभ मेला-2027: CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, सरकारी जमीनों से हटेगा अतिक्रमण!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में हरिद्वार कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं ताकि मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ का आयोजन राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा।

सीएम धामी ने मास्टर प्लान के अनुसार घाटों, पार्किंग स्थलों, कैम्प और मार्गों को चिह्नित करने पर जोर दिया। उन्होंने नए घाटों के निर्माण, पुराने घाटों के विस्तार और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट, स्वास्थ्य सुविधाएं, ट्रैफिक मैनेजमेंट और डिजिटल सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही।

घाट, सड़क और यातायात व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाटों के निर्माण और कांगड़ा घाट के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने मौजूदा घाटों की मरम्मत को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। साथ ही सरकारी भूमि और सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास को समय पर पूरा करने की बात कही, ताकि इसका लाभ कुंभ के दौरान मिल सके। श्यामपुर, गैंडीखाता और चंडी-घाट क्षेत्रों में विशेष टेंट लगाने और मजबूत ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट और स्वच्छता

सीएम धामी ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट को अपनाया जाए। इसके तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन, रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। घाटों और गंगा तटों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था और हरकी पैड़ी पर आरती व बैठने की पर्याप्त व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाएं

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही आईटी और डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया। श्रद्धालुओं को रियल-टाइम जानकारी देने के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्र स्थापित करने को कहा गया। सीएम ने मुख्य सचिव को हर 15 दिन में कुंभ तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।