Video : बच्ची कर रही थी पापा की नकल, शेविंग करने की कोशिश में हुआ ये हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बच्चों की शरारतों का कोई अंत नहीं। न ही कभी कोई अंदाजा लगा सकता है कि बच्चे अब क्या करने वाले हैं। हालांकि ये शरारतें ही हैं जो उन्हें और क्यूट बनाती है, लेकिन कई बार शरारत भारी भी पड़ जाती है। अक्सर ही घरों में माता पिता अपने बच्चों की हरकतों से परेशान नजर आते हैं।

Bhopal के इकबाल मैदान का नाम बदलने की मांग, बीजेपी नेता ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

बच्चे हाइपर एक्टिव होते हैं और उन्हें कंट्रोल करना काफी मुश्किल है। उनकी एनर्जी के साथ खुद को एडजस्ट करना और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करना आसान नहीं। बच्चों को दुनिया की हर चीज नई लगती है और वो इसके बारे में जानना चाहते हैं। उन्हें कुदरत के नजारे, मशीनें, स्कूटर, टीवी, फ्रिज, मेकअप का सामान, बर्तन से लेकर हर उस वस्तु में रुचि होती है जो वो पहले पहल देखते हैं। ऐसे में उनके हाथ में कब क्या चीज आ जाए और वो क्या कर बैठे, कहा नहीं जा सकता।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।