नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिना छुट्ठी लिए समारोह में पहुंचकर डांस करना एक पुलिसकर्मी को काफी महंगा पड़ गया। मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है, जहां सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, दरोगा साहब बिना छुट्ठी लिए एक सिपाही के तिलक समारोह में पहुंच गए थे, वहां पर वह लड़कियों संग डांस करने में मशगूल हो गए थे, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी ने जांच बैठाई और जांच पूरी होने तक दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
प्रतापगढ़: दरोगा जी ने बार बालाओं के साथ लगा रहे है ठुमका छम्मकछल्लो जरा धीरे चलो की धुन डांसर से लिपट कर ठुमके लगा रहे है दरोगा साहब… वर्दी की गरिमा भूल गए दारोगा साहब सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार यादव…@pratapgarhpol @Uppolice pic.twitter.com/zUAKEIdpB6
— Ravipandey (@ravipandey2323) June 2, 2022
आपको बता दे, सांगीपुर थाने में तैनात एक सिपाही का घर गाजीपुर में है, जहां बुधवार को उसके तिलक का कार्यक्रम हुआ। इस खुशी के मौके पर अपने सहकर्मी राजेश यादव भी पहुंच गए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समारोह में डांसरों के साथ दरोगा ने जमकर ठुमके लगाए। गुरुवार को दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी सतपाल अंतिल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया और विस्तृत जांच के लिए सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर को जांच सौंपी।
ये भी पढ़े… प्रदेश में आप की एंट्री, जनता के बीच से लाए जाएंगे उम्मीदवार
सीओ की प्राथमिक जांच में पता चला कि दरोगा ने न तो छुट्टी ली थी और न ही अनुमति लेकर गया था।