पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ी ग्रामीण महिलाएं, देखिए क्यूट Video

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सबका किसी न किसी चीज के लिए फर्स्ट टाइम होता है। स्कूल का पहला दिन, पहली नौकरी, पहली बार नए शहर में जाना, अपनी पहली गाड़ी या फिर पहली बार कोई नई डिश चखना। हम सब जानते हैं कि पहली बार का रोमांच अलग होता है, साथ ही होता है थोड़ा सा डर भी। खासकर अगर हम किसी एक जीवनशैली के आदी हैं और फिर हमें किसी दूसरे माहौल में जाना पड़े, तो वहां के तौर तरीके अपनाना थोड़ा मुश्किल होता है।

सेहत से लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस, वजन घटाने में सहायक

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं..ऐसा दृश्य हमने भी कभी अपने आसपास देखा होगा। आज हर बड़े मझौले शहर में शॉपिंग मॉल खुल गए हैं। इनमें अलग अलग फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट के अलावा एक्सकेलेटर (escalator) होते हैं। ये काफी मददगार है क्योंकि हमें सीढ़ी चढ़ने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन कई बार हमने देखा है कि बच्चे या ऐसे लोग जिन्हें इनपर चढ़ने की आदत नहीं होती..वो कफी हिचकते हैं। खासकर ग्रामीण परिवेश से आए लोगों के लिए एस्केलेटर पर चढ़ना एक चुनौती होती है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।