ये वीडियो देखकर हो जाएगी आपकी भी दीवाली, फूड स्टॉल वाले ने जूते पॉलिश करने वाले को खिलाया खाना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज दिवाली पर हम आपको एक सुंदर वीडियो दिखाने जा रहे हैं। ये वीडियो है इंसानियत का और एक दूसरे के लिए करुणा का। इसमें एक फूट स्टॉल लगाने वाला व्यक्ति जूते पॉलिश करने वाले लड़को को खाना खिला रहा है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Diwali 2022 : दीपावली पर एक दीया जलाएं उनके नाम, जिनके कारण है जीवन में उजियारा

हर दिन दिवाली नहीं होती, हर दिन हमारे मन में किसी के लिए दया भाव नहीं उमड़ता, हर दिन हम कितनों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं और कोई कोई ऐसा दिन आता है जब हम ठिठककर कोई दृश्य देखने लगते हैं। उसे देखकर करुणा और सहानुभूति से भर जाते हैं। त्यौहार भी दरअसल इसी का नाम है..हम अपनी खुशियां और दूसरों की तकलीफें बांटें। किसी और के चेहरे पर एक मुस्कान ला सकें तो मानिये कि सच में हमारा त्यौहार मन गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।