भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। क्या आपको याद है कि हमारे देखते ही देखते दुनिया कितनी बदल गई है। हमारी साइड टेबल पर कभी अलार्म क्लॉक हुआ करती थी। वो अब गायब है। हाथ घड़ी या तो अब फैशन बन गई है या फिर स्मार्टवॉच ने उसकी जगह ले ली। एक जमाने में हम एसडीटी-पीसीओ के बाहर लाइन लगाकर खड़े होते थे। रात के समय कम टैरिफ में बात करने के लिए स्पेशली फोन बूथ पर जाते। ये बातें धीरे धीरे पीछे छूट गई है और हमने इन्हें नोटिस करना भी छोड़ दिया है।
Home delivery : 1935 में ऐसे होती थी होम डिलीवरी, देखिये दुर्लभ फोटो
आज तकनीक इतनी एडवांस हो गई है कि अब दस चीजों का काम एक अकेला मोबाइल कर रह है। वहीं मोबाइल को रिप्लेस करने के लिए स्मार्ट वॉच आ गई है। हम तो ये भी भूल चुके हैं कि एक समय में स्टील के गिलास में पानी पीते थे। अब तो सीधे बॉटल से पानी पीने की आदत हो चली है, गिलास निकलते भी हैं तो यदा कदा मेहमानों के आने पर। हमारा पूरा जीवन तकनीक पर आश्रित हो चुका है और ऐसे में कितनी चीजें हैं जो विलुप्त हो चुकी है।
आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें यही बात बताई गई है। 1989 और 2010 में कम्प्यूटर में कितना बदलाव आया, 1995 और 2016 में फोन कहां से कहा जा पहुंचा, 1968 से 2018 में बच्चों के हाथों में क्या था और उनकी आंखें कहां टिकी थी, 1990 और 2011 में टीवी में कितना परिवर्तन हुआ..ये सब इस 37 सेकंड के वीडियो में है। इस छोटे से वीडियो को देखकर हमारी आंखों के सामने एक सदी की तस्वीर घूम जाती है। इनमें से कई चीजों के हम भी साक्षी रहे हैं और शायद आने वाले बच्चे इन्हें सिर्फ तस्वीरों में ही देखें। ये वीडियो हमें हमारे बीते हुए कल की तस्वीर और आज का आइना दिखाता है, और ये अहसास भी कराता है कि जो आज मौजूद है वो भी किसी दिन खत्म हो जाएगा।
https://twitter.com/_figensezgin/status/1557092886956605442?s=20&t=IQXnSX0c3i62iTaGKj4Zwg