Viral Video : क्या आपने कभी नदी को आकार लेते देखा है, देखिए ये दुर्लभ नजारा

Horrible River

Viral Video : कुदरत से बड़ा जादूगर कोई नहीं। कुदरत हमें ऐसे ऐसे करिश्मे दिखाती है, जिसे देखकर कभी हैरत होती है तो कभी मन सुख से भर जाता है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद एक बार फिर प्रकृति के आगे नतमस्तक होने का मन करने लगेगा।

क्या आपने कभी नदियों को बनते हुए देखा है। हालांकि ये एक लंबी और सतत प्रक्रिया है। नदियां विभिन्न कारणों से बनती हैं, जिनमें मुख्य रूप से मानव और प्राकृतिक कारक शामिल होते हैं। नदी का सबसे पहला स्रोत पहाड़ की ऊँचाई में होता है, जहां बारिश, हिमशिखर या ग्लेशियर से निकला पानी एक साथ जमा होता है। यह पानी संकलित होकर स्रोत के नीचे की ओर बहने लगता है और नदी का रूप लेता है। जब नदी अपने मार्ग पर अग्रसर होती है, तो यह पहाड़ों, मैदानों और उपजाऊ भूमि के माध्यम से बहती है।

आज हम आपके लिए नदी बनने का एक अद्भुत वीडियो लेकर आए हैं जिसे आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसमें हम देख सकते हैं कि जंगल के समतल इलाके में एक नदी अपना रास्ता बना रही है। यहां तेजी से पानी बहता हुआ आ रहा है और नदी के रूप में परिवर्तित हो रहा है। इसे शेयर करते हुए अधिकारी ने लिखा है कि सुबह 6 बजे जब उनकी पेट्रोलिंग टीम मौके पर थी तो ये अद्भुत नजारा देखा। अब तक हमने मकान, दुकान, सड़कें, मंदिर, मस्जिद बनते हुए तो बहुत देखे हैं, लेकिन एक नदी को इस तरह आकार लेते देखना दुर्लभ है। इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 4 लाख लोग देख चुके हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News