देश का पहला सोलर विलेज है एमपी का यह गाँव, जहां चूल्हे पर नहीं पकता खाना

The-country's-first-solar-village

बैतूल।

आज के दौर में चाहे पर्यावरण दिवस की बात की जाए या किसी अन्य महत्वपूर्ण दिवस की, लोगो द्वारा उस दिन पर अमल करने की बजाय सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रखा जाने लगा है। ऐसे लोगों के लिए मिसाल बनें हैं आईआईटी मुंबई, ओएनजीसी और विधा भारतीय शिक्षण संस्थान के वे लोग जो बैतूल जिले के बाचा गाँव  को दुनिया का पहला सोलर गाँव होने का दावा कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News