दंदरौआ धाम में रामकथा महायज्ञ 24 से…

Ramkatha-mahayagya-on-24

भिंड – साकेत धाम वासी गुरुदेव पुरुषोत्तम दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में 22 वे सियपिय मिलनोत्सव के अवसर पर श्री रामकथा महायज्ञ का  विशाल आयोजन आगामी 24 नवम्बर से दंदरौआ हनुमान मंदिर पर किया जा रहा है। इस बार रसिक रामकथा के श्रवण का पुण्य लाभ डॉक्टर हनुमान के भक्तजनों को चित्रकूटधाम के जगतगुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि महाराज  के द्वारा कराया जावेगा। उक्त जानकारी दंदरौआ धाम के प्रवक्ता समाजसेवी गणेश भारद्वाज के द्वारा दी गई।

श्री भारद्वाज के बताया कि अंचल   ही नहीं विश्वभर में सुप्रसिद्ध दंदरौआ सरकार डॉक्टर हनुमान के दरबार मे प्रभु चरणों में विलीन संत श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के 22 में पुण्य स्मृति महोत्सव के अवसर पर श्री राम कथा के भव्य आयोजन के अलावा यज्ञ हवन रासलीला व भजन सरिता का पुण्य लाभ भी श्रद्धालु जन प्राप्त कर सकेंगे। दंदरौआ धाम के परम पूज्य संत श्री रामदास जी महाराज ने श्रद्धालु जनों से आवाहन किया है के वे इस पुण्य सरिता में गोता लगाने के लिए दंदरौआ धाम अवश्य पधारें, श्री रामदास महाराज ने कहा कि दंदरौआ धाम सखी रूप डॉक्टर हनुमान का तीर्थ स्थान है यहां पर रामकथा के श्रवण का पुण्य लाभ अधिकाधिक प्राप्त होता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News