कलेक्टर के निशाने पर कोचिंग संस्थान, नियमों का हर हाल में करना होगा पालन

-Coaching-institute-on-target-of-collector-Rules-must-be-followed-in-every-situation

भोपाल। नवागत कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने राजधानी में बेतरतीब ढंग से संचालित होने वाले कोचिंग संस्थाओं की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नियम विरुद्ध चल रहे कोचिंग संचालकों को कलेक्टर ने 7 दिन के भीतर नियम का पालन नहीं करने पर संस्थान को सीज करने का फरमान जारी किया है। कलेक्टर की सख्ती से कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं कलेक्टर ने शहर के एमपी नगर क्षेत्र के कुछ मार्गों को नो व्हीकल जोन के लिए चिन्हांकित करने की रणनीति बनाई है। यानी वाहन सड़क पर पार्क नहीं किए जाएंगे। 

पिछले महीने गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में आगजनी की घटना से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश भर में कोचिंग संस्थाओं की जांच के आदेश दिए थे। जिसके परिपालन में राजधानी में जिला एवं निगम प्रशासन ने कोचिंग संस्थाओं की पड़ताल की। लगभग सभी नामी कोचिंग संस्थान नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। अब कलेक्टर ने ऐसी संस्थाओं पर नियमों एवं शर्त पूरी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कलेक्टर ने कोचिंग संचालकों की बैठक में दो टूक कहा कि नियम तो मानने पड़ेंगे। बच्चों से महंगी फीस वसूलकर सभी मोटी कमाई करने में जुटे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News