सीईओ बोली- एक सचिव की मां मरी है, सबकी नही, काम तो करना पड़ेगा, मचा बवाल

Avatar
Published on -
Angered-Panchayat-Secretary-on-the-behavior-of-the-District-CEO

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में जनपद सीईओ वंदना शर्मा के बयान के बाद बवाल मच गया है। पंचायत सचिवों ने शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल काम बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीईओ का सचिवों के प्रति व्यवहार ठीक नही है। सचिवों का कहना है आज हमारे एक सचिव साथी की मां खत्म हो गई है जिसके कारण हम लोगों ने मैडम से आज अंत्येष्टि में जाने और काम ना करने की बात कही थी इस पर जनपद सीईओ का कहना था कि एक सचिव की मां मरी है क्या सब की मां मर गई काम तो करना पड़ेगा। इसके विरोध में आज पंचायत सचिवों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी जमकर नारेबाजी और जिला पंचायत सीईओ समेत एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 दरअसल, इन दिनों पंचायतों में किसान ऋण माफी योजना के मामले में कामकाज जारी है। इसी के चलते पंचायत सचिव दिन रात काम में लगे हुए है। काम के सिलसिले में अक्सर सीईओ के पास जाना होता है। सचिव जब सीईओ को काम के बारे में पूछने जाते है तो वे कहती है  आप जानों, मुझे कुछ नहीं मालूम। कैसे काम करना है तुम करो। सचिवों को आरोप है कि वे किसानों ऋण माफी योजना में दिनरात कार्य कर रहे। इसके बाद भी जनपद सीईओ शर्मा द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करना तो दूर उनसे ठीक से व्यवहार तक नहीं किया जाता। वही एक सचिव ने बताया कि आज हमारे एक सचिव साथी की मां खत्म हो गई है जिसके कारण हम लोगों ने मैडम से शुक्रवार को अंत्येष्टि में जाने और काम ना करने की बात कही थी इस पर जनपद सीईओ वंदना शर्मा ने कहा की एक सचिव की मां मरी है क्या सब की मां मर गई काम तो करना पड़ेगा।इस बयान के बाद जिला पंचायत मे बवाल मच गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News