कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी, भोपाल कोर्ट में परिवाद दायर

Filed-the-complaint-in-Bhopal-District-Court-against-rahul-gandhi

भोपाल। राजधानी भोपाल की जिला अदालत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक स्थानीय अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर परिवाद दायर कराया है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए एब सुनवाई की अगली तारीख एक मई दी है। अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने परिवाद दायर करते हुए कहा है कि राहुल गांधी विभिन्न मंचों पर देश के सभी मोदी समुदाय को चोर बोल रहे हैं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। 

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांजी में रैली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम किया है। उन्होंने सवाल किया सभी चोरों के नाम मोदी ही क्यों होते हैं। जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी। अगर इस मामले में भोपाल में अदालत सुनवाई करती है तो राहुल गांधी के प्रचार अभियान पर इसका व्यापक असर हो सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News