मप्र में आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखिये किसे कहां भेजा

Transfer-of-IAS-officers-in-madhhya-pradesh

भोपाल| राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं| आशीष भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, दतिया को उप सचिव, मंत्रालय पदस्थ किया गया है| वहीं हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, छतरपुर को अपर कलेक्टर, जिला ग्वालियर बनाया गया है| इसके अल्वा आईएएस अधिकारी सुश्री तन्वी हड्डा, अपर कलेक्टर, जिला सागर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, छतरपुर पदस्थ किया है| सुश्री अदिति गर्ग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), देपालपुर, जिला इंदौर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), महिदपुर, जिला उज्जैन पदस्थ किया गया है| इसी के साथ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और अपर कलेक्टर  भोपाल, संतोष कुमार वर्मा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार पदस्थ किया गया है|  

इससे पहले बुधवार को 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जारी आदेश के मुताबिक हरि सिंह मीणा को सीईओ जिला पंचायत रीवा बनाया गया । जबकि मयंक अग्रवाल को सीईओ जिला पंचायत विदिशा पदस्थ किया गया। इसके साथ ही, सतीश कुमार को सीईओ के रुप में जिला पंचायत भोपाल भेजा गया है तो लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड को सीईओ जिला पंचायत हरदा की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को ही 4 आईएएस और 3 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया था। आईपीएस टीके विद्यार्थी को एसपी पीटीसी इंदौर, अमन सिंह राठौर को सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर और वाहिनी सिंह को सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना बनाया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News