MP: मौसम ने बदली करवट, अगले दो-तीन दिन में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। अगले दो तीन दिन में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत में हई बर्फबारी का असर प्रदेश पर भी पड़ सकता है। ठंडी उत्तरी हवाओं के चलने के साथ सर्दी में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान की ऊपरी हवाओं में बना प्रति चक्रवात हरियाणा की तरफ चला गया है तथा दोपहर के बाद से उत्तरी हवाएं चलने लगी है, हालांकि इसकी गति कम है। इससे पहले उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही थी।

अगले चौबीस घंटों में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं कोहरा भी छा सकता है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर संभाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी हुई है। राजधानी भोपाल में आज अधिकतम तापमान कल की तुलना में 1़ 4 डिग्री गिरकर 28़ 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि अभी भी यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम कल के मुकाबले 0़ 4 डिग्री बढक़र आज 16 डिग्री हो गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बैतूल में रिकार्ड हुआ।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News