प्रचार करने गए भूरिया को ग्रामीणों ने सुनाई जमकर खरी-खोटी, कार्यकर्ता बोले-30 हजार वोट से हारोगे

Avatar
Published on -
kantilal-bhuria-face-protest-own-congress-workers-in-lok-sabha-elections-ratlam

रतलाम।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। आए दिन प्रत्याशियों का विरोध देखने को मिल रहा है।बैतूल, शहडोल,धार और भिंड के बाद अब सोमवार को रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया का विरोध हुआ है।हैरानी की बात तो ये है कि कार्यकर्ताओं ने ही भूरिया का विरोध किया। यही नहीं उन्‍हीं के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए और कहा, यहां से वह 30 हजार वोट से हारेंगे।वही भूरिया को ग्राम सुराना में भी ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी। वही इस विरोध के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस लगातार विरोधियों को मनाने में जुटी हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News