सरकार ने थमाया नोटिस, महापौर बोले, सरकार कर रही ‘नोटिस पॉलिटिक्स’

gwlior-mayor-target-kamalnath-government

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के तीन नगरीय निकाय के महापौर को निशाने पर लिया। सरकार ने  छिंदवाड़ा महापौर कांता योगेश सदारंग को पद से हटाने के लिए दिया गया नोटिस हाईकोर्ट से खारिज होने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने अब ग्वालियर नगर निगम के भाजपा के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को भी कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। महापौर के साथ ही इस मामले में नगर निगम ग्वालियर के वर्तमान कमिश्नर आईएएस विनोद शर्मा को भी नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में महापौर कह रहे है, कमलनाथ सरकार नोटिस पॉलटिक्स कर रही है, तो वही विपक्ष सरकार की इस कार्रवाई को जायजा ठहरा रहा है। 

 गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा पिछले साल दिसंबर में गठित जांच दल के द्वारा भाजपा के महापौर वाले छिंदवाड़ा, रीवा और ग्वालियर नगर निगमों के कामकाज की जांच पड़ताल कराई गई थी। जिसके बाद छिंदवाड़ा  मेयर कांता सदारंग को नोटिस थमाया था। अब उसके बाद ग्वालियर महापौर विवेक शेजवलकर को नोटिस थमाया गया है । शेजवलकर ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए जल्दी ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। महापौर विवेक नारायण  शेजवलकर ने कहा कि मुझे कल शाम एक कर्मचारी आकर नोटिस दे गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण है। आगे क्या करना है, तय कर निर्णय लेंगे।लेकिन ये बदले की भावना की कार्रवाई लगती है।  हमारी खुद की नगर सरकार है, हम फैसले ले सकते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News