पानी को लेकर चक्काजाम, समस्या सुनने गए मंत्री भी साथ बैठे

protest-on-water-issue-minister-also-sit-on-road-

ग्वालियर। गर्मी बढ़ने से शहर में पानी की समस्या भी बढ़ने लगी है। और इसे लेकर अब लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। आज प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के वार्ड के निवासियों ने चक्काजाम कर दिया। पिछले एक महीने से परेशान आरा मिल और कांच मिल के लोग पाताली हनुमान क्षेत्र में बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही शहर में ही मौजूद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी धरना स्थल पर पहुँच गए। उन्होंने अपने वार्ड के निवासियों को समझाइश देने का औपचारिक प्रयास किया और उनके साथ ही धरने पर बैठ गए। मंत्री तोमर ने आरोप लगाये कि पिछले चालीस साल से शहर में भाजपा शासित नगर निगम है और वो उनके क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए कभी गंभीर नहीं रही। अब वे ही इसे हल कराएँगे। उधर मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधीक्षण यंत्री आरएलएस करैया ने बताया कि क्षेत्र का बोर सूख गया है जिसके कारण परेशानी आई है कल तक मशीन लगाकर नया बोर करवा दिया जायेगा। और समस्या दूर ही जाएगी।

 


About Author
Avatar

Mp Breaking News