लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में ’75’ पार वाले नेताओं की जागी उम्मीद

-Lok-Sabha-elections--75-plus-leader-may-contest-election-in-madhya-pradesh

भोपाल| लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने 75 पार के फॉर्मूले से यू टर्न ले लिया है| भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी के प्रचार अभियान पर चर्चा हुई । बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि 75 साल से ज़्यादा उम्र वाले नेताओं को बीजेपी टिकट दे सकती है लेकिन उन्हें सरकार या पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी| 

वहीं सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बी सी खंडूरी, शांता कुमार, करिया मुंडा जैसे नेता 75 वर्ष की आयु को पार कर चुके हैं ।  क्या इन नेताओं को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट दिया जायेगा । बताया जा रहा है कि यह फार्मूला इन नेताओं पर लागू नहीं होगा, पार्टी इन नेताओं को लोकसभा चुनाव 2019 में आराम दे सकती है| इस बीच मध्य प्रदेश में भी 75 पार के नेताओं में उम्मीद जाग गई है| पार्टी नाराज नेताओं को मानाने में जुटी हुई है, ऐसे में यह फैसला उन बुजुर्ग नेताओं के लिए उम्मीद बना है जिन्हे उम्र के चलते विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News