VIDEO :मंत्री ने बिताई मतदाताओं के साथ रात, चूल्हे पर पका खाया खाना, चौपाल लगाकर सुनी समस्य़ाएं

jitu-patwari-in-indore-

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुमाव में मिली हार से सबक लेकर जनता के करीब जाना  शुरू कर दिया है यही वजह है कि समस्या जनता की और समाधान शासन का एक कार्यक्रम बनाया गया है जिसके तहत मध्य प्रदेश सरकार जनता के करीब जा रही है और इस कार्यक्रम का नाम दिया है आपकी सरकार आपके द्वार इसी के तहत मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अपनी विधानसभा में अपने मतदाता के घर रात बिताई और रात में चौपाल लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी। जनता के बीच जनप्रतिनिधि का नजारा है मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र , राऊ विधानसभा का। जहां के एक मतदाता  छोटे लाल प्रजापति के घर  अचानक अचानक मंत्री जीतू पटवारी पहुंच गए जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता की चौपाल लगाई और उनकी समस्याएं जानी आप खुद ही सुनो किस तरह से जनता के बीच पहुंची सरकार। मंत्री जीतू पटवारी ने चौपाल के बाद रात का  भोजन भी  छोटेलाल प्रजापति के घर किया साथी इस मतदाता के घर रात की बिताई। मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि सरकार ने एक कार्यक्रम बनाया है आपकी सरकार आपके द्वार उसी के तहत अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे वह खुद भी इसी कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्र के मतदाता के रूप में रुकने  आए हैं। हालांकि ये बात ओर है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी के  अलग तरह से रात गुजारने पर मिले जुले रिएक्शन आ रहे है कोई इसे बेहतर कदम मान रहा है तो कोई इसे राजनीति से जोड़कर देख रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News