मोदी की सभा की अनुमति पर पेंच, प्रशासन और भाजपा में ठनी

District-administration-has-not-given-permission-to-Narendra-Modi's-meeting-in-Jabalpur-bjp-blame

जबलपुर | 26 अप्रैल को जबलपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिला निर्वाचन और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने आ गई। जिला निर्वाचन जहां सुरक्षा का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का बदलाव चाह रहा है तो वही दूसरी तरफ भाजपा इसे एक सोची समझी साजिश बता रही है। शहीद स्मारक सभा स्थल को लेकर अनुमति ना देने पर भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी की मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग की है। 

भाजपा के लोकसभा प्रभारी प्रभात साहू ने आज जबलपुर में प्रेस से बात करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदेश सरकार के दबाव में आकर यह हथकंडे अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब 1 सप्ताह पहले ही शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण हो चुका था। ट्रस्ट को सभा के लिए फीस भी दे दी गई थी। बावजूद इसके सुरक्षा का हवाला देते हुए ऐन वक्त पर सभा स्थल को बदलना यह दोषपूर्ण के साथ किया जाने वाला काम है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News