पांच जजों की बेंच करेगी अयोध्या मामले की 10 जनवरी को सुनवाई

प्रमोशन में आरक्षण

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन कर दिया गया है। चीफ जस्टिस रंजन गगोई समेत पांच जजों की बेंच अयोध्या विवाद पर सुनवाई करेगी। सुनवाई 10 जनवरी को होनी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवादित मामले के में जमीन पर मालिकाना हक के लिए सुनवाई के लिए नई बेंच के गठन का एलान किया था। 

चीफ जस्टिस रंजन गगोई समेत पांच जजों की बेंच में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस एन. वी. रमन्ना, जस्टिस यू. यू. ललित और जस्टिस चंद्रचूड़ शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को चीफ जस्टिस रंजन गगोई और  जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने बिना किसी पक्ष की दलील सुने 30 सेकेंड में ही सुनाई को आगे बढ़ा दिया था। सुनवाई के लिए मामला सामने आते ही मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला है और इस पर आदेश पारित किया. अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला।


About Author
Avatar

Mp Breaking News