भारत-पाक तनाव का चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर, तय समय पर होंगे लोकसभा चुनाव

election-commission-said-no-delay-in-loksabha-election

भोपाल।  देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को जारी बयान में चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। लोकसभा चुनाव पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। जो समय है उसी तय समय पर चुनाव होंगे। हालांकि, अभी तक देश में चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू नहीं की है। 

दरअसल, पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाक के बीच तनाव चल रहा था। हाल ही में भारत ने पाक के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराने का दावा भी किया था। जिसे बाद पाक की ओर से भी भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई जिसमें भारतीय वायु सेना ने पाक का एक एफ-16 जेट मार गिराया था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News