आज पाक से लौटेंगें विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर, जश्न का माहौल

iaf-pilot-abhinandan-varthaman-is-returning-india-today

नई दिल्ली। आज हिंदुस्तान के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी होने वाली है।आज पाकिस्तान अभिनंदन को रिहा करने वाला है। भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे वे दोपहर दो बजे के बाद वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे।अभी से वाघा बॉर्डर पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। यहां जश्‍न का माहौल है।अभिनंदन के स्वदेश लौटने का पूरे देश को इंतजार है और देशभर में उनकी वापसी से उत्साह है

 इसके बाद अभिनंदन का भारत में जोरदार स्वागत होगा। दोपहर बाद विंग कमांडर को वाघा बॉर्डर से अभिनंदन उस वक्त भारत लौटेंगे जब यहा बीटिंग द रिट्रीट चल रही होगी। विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए उनका परिवार और सैकड़ों लोग वाघा सीमा पर मौजूद होंगे।  भारत चाहता है कि अभिनंदन की रिहाई दोपहर तक हो जाए वहीं पाकिस्तान चाहता है कि वो अभिनंदन को बीटिंग रिट्रीट के दौरान भारत को सौंपे।अभिनंदन को लेने के लिए के चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News