VIDEO: FANI ने देशभर में मचाई तबाही, कई स्थानों पर खंबे-पेड़ गिरे, हवा में उड़ी कारे-बस, 5 की मौत

very-heavy-rain-and-winds-in-odisha-and-near-by-states-cyclone-fani

नई दिल्ली।

चक्रवात तूफान ‘फोनी’ ने ओडिशा के पुरी तट से टकराने के बाद देश में तबाही बचाना शुरु कर दिया है। हवा की रफ्तार 240 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा हो गई है और भीषण बारिश हो रही है। वही पुरी में 175 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।ओडिसा, पूरी और भुवनेश्वर में हाहाकार मचाया हुआ है और यहां सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और  कुछ स्थानों पर बनीं झोपड़ियां तबाह हो गई हैं। वहीं अब तक कई लोगों के मारे जाने की सूचना है।कई जगह बिजली व टेलीफोन के खंभे भी उखड़ गए। कही कारे और बस के भी हवाओं में उड़ने की सूचना है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News