विराट सेना का धमाल, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बना भारत

Virat-Kohli's-team-shining--India-became-the-first-Asian-country-to-win-Test-series-in-Australia

खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ| टीम इंडिया ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है, इसी के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है|  भारत ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला एशियाई देश बन गया। सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला. पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 521 रन बनाए|

 ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना बेहद मुश्किल है। इस बात का सबूत है कि इस सीरीज से पहले कोई भी एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी। विराट कोहली के युवा जांबाजों ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया और भारत को 71 साल का इंतजार खत्म हुआ। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News