एसपी बोले- मेरा एक बार चालान कटा, तभी से लगाना सीख लिया हैलमेट

SP-said-I-wear-helmets-always-after-cut-chalan-in-mp

टीकमगढ़।आमिर खान।

 लोगों के विरुद्ध हैलमेट न लगाने की चालानी कार्यवाही से इतना फर्क नहीं पड़ता, लोगों को हैलमेट के लिए स्वयं जागरूक होना चाहिए क्योंकि उसमें उनकी ही सुरक्षा है। मुझे याद मैं 18 साल का था, तब मैंने पहली बार वाहन चलाया था, तभी पुलिस में मेरे खिलाफ हैलमेट न पहनने की चालानी कार्यवाही कर दी थी, चालान कटने के बाद से मैं जब भी मोटरसाइकिल चलाता हूं, तो हेलमेट जरूर पहनता हूं। ये बात टीकमगढ़ जिले के पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुई प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए पहले खुद जिम्मेदारी निभाना चाहिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News