राहुल लोधी के इस्तीफे पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया- प्रदेश का सम्मान बचाने आगे आए जनता

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) राजनीति में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई। जब दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी (Rahul singh lodhi) ने कांग्रेस (congress) से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के 1 घंटे के बाद राहुल सिंह लोधी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh chauhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिसके बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। राहुल लोधी के त्यागपत्र पर अब कमलनाथ (Kamalnath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अब दमोह के पूर्व विधायक राहुल लोधी के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह जनादेश और अपने वोट का सम्मान बचाए रखें। मध्य प्रदेश की जनता आगे आए और प्रदेश को कलंकित होने से बचाएं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा पार्टी से बागी नेता लगातार प्रदेश पर उपचुनाव का बोझ डालते जा रहे हैं। ऐसे लोग प्रदेश को कहां लेकर जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi