मप्र उपचुनाव : प्रद्युम्न सिंह लोधी कोरोना पॉजिटिव, सामने आया शिवराज सिंह का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) के अंतिम दौर में छतरपुर (Chhatarpur) के बडामलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी (BJP Candidate Pradyuman Singh Lodhi) कोरोना की चपेट में आ गए है, उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। ट्वीटर के माध्यम से शिवराज ने लोधी को भारी मतों से जिताने और बडामलहरा का विकास की बात कही है।

शिवराज (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पहले ट्वीट में लिखा है कि बड़ा मलहरा विधानसभा (Badmalhra Assembly Seat) के बीजेपी के प्रत्याशी  प्रद्युम्न लोधी जी अस्वस्थ होने के कारण भोपाल (Bhopal) के चिरायु अस्पताल (Chiraayu Hospital) में भर्ती हैं। मेरी आपसे अपील है कि वे सशरीर आपके बीच नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन उनका मन आपके बीच है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)