कंडम घोषित बिल्डिंग में सेन्ट्रल दवा स्टोर, तापमान मापने का यंत्र नहीं, एक फ्रिज के भरोसे दवाइयां

irregularities-found-in-medical--

ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल संभाग  के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल की अव्यवस्थाएं दूर होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मंत्री  और विधायक कई बार अस्पताल का निरीक्षण कर निर्देश दे चुके हैं लेकिन उसका कोई असर नहीं होता।  

विधायक मुन्नालाल गोयल ने एक बार फिर अस्पताल का निरीक्षण किया. ये निरीक्षण पिछले निरिक्षण का पुनरावलोकन था।  यानि वो ये देखने पहुंचे थे कि पिछले निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो निर्देश दिए थे उनका कितना पालन हुआ। विधायक श्री गोयल 11 बजे जब ओपीडी में पहुंचे तो वहां मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें लगीं थी ये देखकर उन्होंने वहां से वहां से अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा को फोन लगाया  और वहां बुलाया। अधीक्षक के आने के बाद विधायक श्री गोयल ने कहा कि पूर्व निरीक्षण के दौरान मैंने अस्पताल में एच.आई.एम.एस (हॉस्पीटल इन्फोर्मेशन एण्ड मेनेजमेंट सिस्टम) को लागू करने के विषय में निर्देश दिये थे उसका क्या हुआ ?  जवाब में अधीक्षक  ने अनभिज्ञता जाहिर की एवं कहा कि इसको मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन देख रहे हैं । विधायक श्री गोयल ने कहा कि इस सम्बन्ध में मैंने सम्भागीय आयुक्त से भी चर्चा की थी उन्होंने भी कहा था कि यह सिस्टम जल्दी से जल्दी जयारोग्य अस्पताल में लगाया जाना मरीजों के हित में होगा । उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसे शीघ्र शुरू करने  निर्देश दिए।  इसके बाद विधायक श्री गोयल ने आई.टी.एस.सी. कम्पनी भोपाल के सुपरवाईजर से फोन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के लिये जून  2018 में निरीक्षण किया जा चुका है, मेडिकल कमिश्नर  भोपाल ने 1 करोड़ 73 लाख रूपये का फण्ड स्वीकृत किया है ।  प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज को दिया जा चुका है ये जानकारी मिलने के बाद विधायक श्री गोयल ने डीन डॉ. भरत जैन को फोन लगाया और उनसे इस सिस्टम की प्रगति के बारे में जानकारी ली । डॉ. भरत जैन ने कहा कि यह सिस्टम जल्दी ही लागू कर दिया जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News