मध्य प्रदेश में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, शनिवार को आए 1700 नए मामले

MP Corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ठंड बढ़ने के साथ-साथ एक बार फिर कोरोना वायरस (coronavirus) अपने पांव पसारने लगा है। मध्यप्रदेश में कोविड-19 (covid19) की दूसरी लहर आ चुकी है। एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। 24 घंटे में 17 सौ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालांकि इससे पहले ये आंकड़ा एक हजार के नीचे चला गया था। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ- साथ प्रदेश सरकार ने एतियातन राजधानी भोपाल (bhopal) समेत पांच जिलों में रात का कर्फ्यू (curfew) लगाने का फैसला किया है।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,91,246 हो गई है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,149 हो गया है। शनिवार को 899 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,76,905 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11192 मरीज एक्टिव हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi