बीजेपी का अभेद किला है यह सीट, केंद्रीय मंत्री का नाम फिर आया सामने

congress-in-search-of-win-on-dewas-loksabha-seat

भोपाल। मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा सीट भाजपा का दशकों से गढ़ रही है। यह संसदीय क्षेत्र मालवा में आता है। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। यह सीट बीजेपी के अभेद किले में तब्दील हो गई है। कांग्रेस सालोंं से यहां जीत की तलाश कर रही है। इस सीट से 2014 में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने चुनाव जीता था।  हाल ही में वह विधानसभा चुनाव में आगर विधानसभा से चुनाव जीते हैं। इसलिए यह सीट खाली हो गई है। अब बीजेपी को इस सीट पर नए चेहरे की तलाश है। वहीं, कांग्रेस से इस सीट पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का नाम सामने आ रहा है। 

इस सीट से 2009 में कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के थावरचंद गहलोत को बड़ा झटका दिया था। दशकों से बीजेपी की कब्जे वाली सीट पर वर्मा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन मोदी लहर में बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट हासिल करली। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सज्जन सिंह वर्मा यहां से सोनकच्छ विधानसभा से विधायक चुने गए हैं और वर्तमान सरकार में वह लोक निर्माण मंत्री हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News