MP Weather: उत्तर में हुई बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

MP Weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में एक बार फिर से मौसम (weather) में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के तापमान में गिरावट से हवा में ठिठुरन और कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। वहीं मौसम विभाग ने ठण्ड को लेकर अल्टीमेटम (Ultimatum) जारी कर दिया। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक अगले 24 घंटे से उत्तर से ठंडी हवा चलने की संभावना जताई गई है। हिमाचल (Himanchal) की तरफ हो रही बर्फबारी का भी असर मध्य प्रदेश के तापमान (Temperature) में नजर आएगा।

दरअसल राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं “निवार” तूफान के कमजोर पड़ने के बाद भी इसका असर मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है। जहां 18 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही है। दूसरी तरफ राजस्थान में बनने वाले निम्न दबाव के चक्रवात भी अब समाप्ति की ओर है। जिसकी वजह से हवाओं का रुख भी उत्तर पूर्वी हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Maximum and minimum temperature) की गिरावट में बड़ी भूमिका निभा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi