शादी के तीन दिन पहले ससुराल पहुंच कर मांगा दहेज़, दूल्हा और पिता समेत तीन गिरफ्तार

बालाघाट/लालबर्रा, सुनील कोरे| दहेज लेना या देना जहां सामाजिक कुरीति की श्रेणी में आता है और शादी (Marriage) से पहले या शादी के बाद दहेज (Dowry) के लिए प्रताड़ित करने के मामलों में बालाघाट (Balaghat) जिला पुरे मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में अव्वल माना जाता है। दहेज से संबंधित मामलें भी किसी से छुपे नहीं है और कानूनी कार्यवाही भी जारी रहती है परन्तु हाल ही में नगर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मिरेगांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है| जहां शादी से महज तीन दिन पूर्व दूल्हे ने अपने पिता और भाई के साथ ससुराल पहुंचकर दहेज की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया|

पुलिस थाना लालबर्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिरेगांव निवासी 26 वर्षीय युवती की लिखित शिकायत पर वर पक्ष दूल्हा अनुराग सोनेकर, दूल्हे का भाई 25 वर्षीय अंकित, दूल्हे के पिता 52 वर्षीय प्रकाशचंद पिता रामदास सोनेकर निवासी वार्ड नंबर 4 पुराने पोहा मिल के पीछे ग्राम देवटोला बालाघाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News