किसानों के लिए शिवराज सरकार का एक और फैसला

pm kisan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में एक तरफ जहां कृषि कानूनों (Agricultural laws) को लेकर जंग छिड़ी हुई है। वही मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में किसान (Farmers) हितों के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) आए दिन बड़े बड़े फैसले ले रही है। इसके साथ ही साथ नए कृषि कानून के तहत किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस बीच शिवराज सरकार ने प्रदेश में सुलह बोर्ड के गठन करने का ऐलान किया है।

दरअसल प्रदेश में किसान (Farmers) और राइस मिल (Rice Mill) के बीच होने वाले भुगतान और विवाद की समस्याओं को सुलझाने के लिए सुलह बोर्ड का गठन किया जा रहा है। एसडीओ (SDO), किसान, राइस मिल संचालक और तहसीलदार इस बोर्ड के सदस्य होंगे। नए कृषि कानून के तहत इस बोर्ड का गठन किया जा रहा है। कृषि विभाग के अनुसार कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अधिनियम 2020 की धारा 8 के तहत सुलह बोर्ड का गठन किया जाएगा। किसानों की शिकायत पर एसडीएम इसी धारा के तहत राइस मिल प्रोपराइटर पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi