पैनल में मंत्री-विधायकों के रिश्तेदार के नाम, 11 मार्च तक हो सकता है उम्मीदवारों का एलान

-many-ministers--relatives-of--mla-and-mp-in-congress-candidates-pannel-

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट गई है। रविवार को उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। इनमें 6 सीटों पर सिंगल उम्मीदवारों के नाम रखे गए, वही दो सीटो सतना से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव का नाम सामने आया है। इन दोनों सीटों पर ये नाम लगभग तय कर माने जा रहे हैं, हालांकि अंतिम मुहर के लिए राहुल गांधी की सहमति बाकी है। वही कुछ सीटों पर मंत्री-विधायकों के रिश्तेदारों के नाम भी पैनल में शामिल किए गए है।इसके अलावा प्रदेश की दो सीटों गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया (मौजूदा सांसद) का नाम फायनल माना जा रहा है।

दरअसल, अब तक टीकमगढ़, सतना, बालाघाट, उज्जैन, रीवा, मंदसौर, बैतूल, धार समेत 18 सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस प्रदेश में इसी महीने में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।वही चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद कुछ प्रत्याशियों के एलान के भी संकेत हैं। अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे और रायशुमारी के बाद सीएम कमलनाथ ने उम्मीद्वारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे हैं।हालांकि एक दो दिन में फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठन होना है जिसमें बाकी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की सीटों पर नाम फायनल किए जाएंगें। रविवार को हुई बैठक में छिंदवाड़ा से कमलनाथ मुख्यमंत्री के लिए अभी उपचुनाव लड़ेंगे। उनकी सीट से पुत्र नकुलनाथ का टिकट तय है। सतना से अजय सिंह, खंडवा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और मुरैना से पूर्व विधायक रामनिवास रावत का नाम लगभग तय हो गया है।हालांकि अभी ऐलान होना बाकी है। वही बुंदेलखंड में एक अनुसूचित जाति, दो ओबीसी और एक ब्राह्मण नेता को प्रत्याशी बनाए जाने की बात सामने आ रही है। आरक्षित सीट टीकमगढ़ से संजय कसगर व पूर्व आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत के साथ अहिरवार समाज के दो नेता पूर्व सांसद आनंद अहिरवार व वृंदावन अहिरवार का नाम पैनल में शामिल हुआ है। वही सुत्रों की माने तो दो ओबीसी टिकट सागर व दमोह में दिए जा सकते हैं, जिसमें सागर से प्रभुसिंह और अरुणोदय चौबे के पैनल में से प्रभुसिंह की संभावना प्रबल बताई जा रही है।यहां कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर या जयंत मलैया को टिकट मिलने पर बदला भी जा सकता है। दमोह में पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी और पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया के नाम पैनल तक पहुंच गए हैं। इसी तरह मालवा की धार लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी व जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की पसंद के नेता भगवान सिंह सोलंकी का नाम दिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News