विवादों में घिरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह आदेश, वापस लेने की मांग

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के युवाओं को लोन ना देने के एक आदेश ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खलबली मचा दी है। इसमें सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री युवा, स्वरोजगार और कृषक उद्यमी योजना के तहत लोन देने की प्रक्रिया फिलहाल बंद दें। इस आदेश के जारी होते ही कांग्रेस हमलावर हो गई है और वापस ना लेने पर आंदोलन की धमकी दे डाली है।

यह भी पढ़े… मप्र में रोजगार सृजन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता (Bhupendra Gupta, Congress Vice President of Media) ने एमएसएमई विभाग द्वारा जारी यह सर्कुलर मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ जो उद्यमी बनना चाहते हैं एक बड़ा धोखा है। शिवराज सरकार (Shivraj Government) से तत्काल निर्देश वापस लेने की मांग की। अगर आदेश वापिस न लिया गया तो बेरोजगारों के आंदोलन (Movement) के लिये सरकार जिम्मेदारी होगी।वही बेरोजगारों के साथ हुए इस छल और उन्हें हताश करने वाले फैसले के लिए माफी मांगने की अपील की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)