इंदौर : सराफा थाना क्षेत्र में 50 लाख से ज्यादा के सोना चुराने वाले चोर का सीसीटीवी आया सामने

इंदौर, आकाश धोलपुरे। शुक्रवार रात को इंदौर सराफा थाना क्षेत्र के छोटा सराफा में एक साथ 4 दुकानो में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनिट पर चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया था।

घटना सराफा थाना क्षेत्र के छोटा सराफा स्थित खीयालाल काम्प्लेक्स की है। जहां आभूषण बनाने के 4 कारखानों पर चोरो ने धावा बोलकर कारखानों के ताले तोड़ दिए और दुकानों के अंदर से सोने का कच्चा माल लेकर भाग खड़े हुए। बता दें कि छोटा सराफा में 95 प्रतिशत दुकानो में ज्वेलरी मेकिंग का कार्य किया जाता है और चोरों ने उन्ही स्थानों को निशाना बनाकर 1 किलो सोने से ज्यादा सोना चुरा लिया, जिसकी कीमत 50 लाख से रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।