स्कूटी को टक्कर मारकर पलटा ट्रक, चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

बालाघाट, सुनील कोरे| उकवा की ओर से चिरोंटा के दानों की बोरियों को भरकर आ रहा ट्रक उद्घाटी और गांगुलपारा के बीच एक स्कूटी को टक्कर मारकर पलट गया। जिसमे स्कूटी सवार सहित ट्रक में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना आज 25 दिसंबर की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच की है। घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम के.सी. बोपचे, कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े घटनास्थल पहुंचे। जहां से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जिसमें गंभीर रूप से 4 घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना में मृतक मलाजखंड थाना अंतर्गत एक्टिवा सवार पौनी निवासी सहित पायली निवासी 3 महिलायें है। जबकि सात घायलों में गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। जबकि शेष घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी अनुसार भरवेली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पायली के कुछ लोग छिंद की झाडु बनाने का काम करते है, जो छिंद की झाडु के लिए कच्चा मटेरियल लेने गये थे। घायल इशुलाल की मानें तो आज सुबह 10 बजे पायली से सभी लोग झाडु के लिए छिंद के पत्तों का रॉ-मटेरियल लेने उद्घाटी के जंगल की ओर बस से गये थे। जहां से छिंद का रॉ-मटेरियल लेकर वह वापस लौटने उकवा की ओर से चरोंटा का बीजा लेकर बालाघाट की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 31-डीएस 4802 में बैठकर पायली आ रहे थे। इस दौरान ही बालाघाट की ओर से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मारकर वाहन का नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें बैठक पायली निवासी तीन महिलाओं सहित स्कूटी सवार की मौत हो गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News