क्रिसमस पर रातभर चलती रही रईसजादों की पार्टी, कलेक्टर अविनाश लवानिया का बड़ा एक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) की वजह से भारत सहित मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में पिछले दिनों क्रिसमस (christmas) के त्यौहार में फीकापन देखा गया। गाइडलाइन (guideline) का पालन कर लोग अपने घर में त्यौहार का आनंद ले रहे थे। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मामला सामने आया। जहाँ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्लब में क्रिसमस पार्टी के लिए मुंबई से बेली डांसर (belly dancer) को बुलाया गया था। वही नाइट कर्फ्यू (night curfew) के बावजूद क्लब में देर रात तक पार्टी चलती रही। जिसके बाद मामला प्रशासन की नजर में आने के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (avinah lavania) ने K2 क्लब का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दरअसल 25 दिसंबर को भोपाल के K2 क्लब में क्रिसमस सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया जा रहा था या मुंबई से बेली डांसर को भी बुलाया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi