गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, सरकार की कोशिश सत्र न टाला जाए, सर्वदलीय बैठक में होगा फैसला

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के बीच 28 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session) शुरू होने वाला है। जिसे लेकर विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट (Corona test of Assembly staff) करवाया गया। जिसमें 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Employee Corona Positive) निकले है। वहीं अभी कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कि मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) को टाला जा सकता है। वहीं सत्र को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि इसका अंतिम निर्णय सर्वदलीय बैठक (All party meeting) में होगा।

गृह मंत्री ने कहा सर्वदलीय बैठक में होगा अंतिम निर्णय


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।