मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो

mp cm shivraj singh

सीहोर, अनुराग शर्मा। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मध्यप्रदेश दौरे से एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj Cabinet Expansion) की अटकलें तेज हो गई है।इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार से ज्यादा जरूरी मध्य प्रदेश में फैले माफियाओं के राज को खत्म करना है।पहले माफियाओं को निपटा रहा हूं।

यह भी पढ़े… किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बड़ा फैसला

दरअसल,  सीहोर में बीजेपी (BJP) का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज रविवार को क्रीसेंट रिसोर्ट के नए सभागार में दूसरे दिन भी जारी है।  सबसे पहले आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पहुंचे और उन्होंने समापन दिवस के पहले सत्र का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल (Bhopal) से प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे ।इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी के सिद्धांत पार्टी की रीति नीति और पार्टी के संगठन की प्रक्रिया को प्रदेश के जिला अध्यक्ष समझाया गया है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)