एमबीबीएस छात्रों द्वारा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हंगामा, 6 छात्र निलंबित

जबलपुर, संदीप कुमार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के कुछ छात्रों को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। निलंबित छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के सामने न सिर्फ हंगामा किया बल्कि गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े होकर छात्राओं के नाम लेकर अभद्र टिप्प्णी भी की। इतना ही नहीं, नशे में एमबीबीएस छात्र जबरन हॉस्टल में घुसने की कोशिश भी कर रहे थे।

छात्राओ ने की मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शिकायत
मेडिकल  के 6 छात्रों द्वारा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हंगामा करना, छात्राओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करना इसकी शिकायत छात्राओं ने मेडिकल प्रबंधन से की थी। जिसके बाद सभी छह छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। निलबिंत हुए एमबीबीएस के 6 छात्र 2019 बैच के हैं। इन्हें कक्षाओं से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही मेडिकल प्रबंधन ने जांच के लिए टीम भी गठित की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।