2 दिन में तोड़ा जा सकता है रोहित सेठी का अवैध निर्माण

Avatar
Published on -
-Illegal-construction-of-Rohit-Sethi-can-be-broken-in-two-days

इंदौर| डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल हत्याकांड की साजिश के आरोपी रोहित सेठी के  अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए  हाईकोर्ट में देर रात सुनवाई हुई । इस हाई प्रोफाइल मामले में स्पेशल बेंच के 2 जजों ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए रोहित सेठी के वकील को 2 दिन का समय दिया है कि या तो वो रोहित के बंगले के आगे के निर्माण कार्य को खुद ही ध्वस्त कर ले वे इस निर्माण को नहीं हटाते हैं तो नगर निगम का अमला उनके घर के अवैध निर्माण को हटाएगा।  हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए हाईकोर्ट में भी देर रात सुनवाई हुई । वहीं नगर निगम की ओर से शासकीय वकील रविंद्र सिंह छाबड़ा ने यह जानकारी दी की चूंकि नगर निगम की ओर से अपील दायर की गई थी कि रोहित सेठी ने अपने बंगले के आगे की और अवैध निर्माण किया है और नगर निगम की ओर से दायर याचिका को रुकवाने के लिए रोहित सेठी के वकील ने जो याचिका दायर की थी  । उसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है वहीं हाई कोर्ट ने रोहित सेठी के पक्षकार की ओर से मांगे गए समय के लिए उन्हें 2 दिन का समय दिया है कि इस समय के भीतर अवैध निर्माण को खुद ही तोड़े नहीं तो 2 दिन बाद इस पूरे मामले में फिर से सुनवाई की जाएगी ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News