खेल विभाग की हॉस्टल में अविवाहित खिलाडी ने बच्ची को दिया जन्म, उठे सवाल

Unmarried-sportsgir-gave-birth-to-child-in-hostels-of-tt-nagar-stadium-bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्तिथ टीटीनगर स्टेडियम की हॉस्टल में रहने वाली एक अविवाहित नेशनल खिलाडी के गर्भवती होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है| खेल विभाग के हॉस्टल में रह रही 19 वर्ष की सेलिंग खिलाड़ी ने बुधवार सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है। जन्म के बाद नवजात की मौत हो गई है। मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, यौन शोषण की संभावनाओं के चलते पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने मामले की जांच की मांग की है| 

जानकारी के मुताबिक, सेलिंग खिलाड़ी  टीटी नगर के खेल विभाग के हॉस्टल में रहती थी, वह एक नेशनल खिलाडी है और 2008 में नेशनल खेल चुकी है| प्रेक्टिस के दौरान उसे अचानक पेट में दर्द हुआ और उसे जेपी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने 6 महीने के बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात की मौत हो गई है। खेल संचालक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि युवती अभी अस्पताल में है और वह अपने नाना नानी के साथ रहना चाहती है| खिलाडी के माता पिता नहीं हैं,  एक दुर्घटना में उसके माता-पिता की मौत हो गई थी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News