MPPSC: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की यह बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2021 में होने वाली सरकारी परीक्षाओं का कैलेंडर (calender) जारी कर दिया है। जिसके तहत राज्य सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11 जनवरी से 9 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी रखी गई है। हालांकि आवेदन वही उम्मीदवार भर सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इससे पहले राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने राज्यसेवा की प्रारंभिक परीक्षा से अनुसूचित जाति व जनजाति और सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम को हटाने पर आपत्ति जाहिर की है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने इन दोनों अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि आयोग ने वर्ष 2019 की परीक्षा में इन दोनों अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल किया था लेकिन वर्ष 2021 में आयोजित की जा रही सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम इन दोनों अधिनियम को हटा दिया गया है। जबकि इन दोनों अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना महत्वपूर्ण है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi