महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु सम्मान अभियान के तहत कार्यक्रम

दतिया, सत्येंद्र रावत। महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सम्मान अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिला प्रकोष्ठ व महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में रासजेबी पब्लिक स्कूल झाँसी रोड दतिया में नारी सुरक्षा विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महिला सुरक्षा हेतु सम्मान अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्या सिंह राजावत व विशिष्ट अतिथि राजेश मोर डायरेक्टर रासजेबी रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्या सिंह राजावत ने प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को सम्मान अभियान उद्देश्य बताते हुए महिला अपराध की घटना को रोकने में भूमिका निर्वहन करने की अपील की। साथ ही बताया कि महिला प्रकोष्ठ व पुलिस सहयोगी रहेगी। अध्यक्षता कर रहे अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि सम्मान अभियान समाज की दिशा और दशा को बेहतर बनाने हेतु अनूठी पहल है, हमें घटना घटित होने पर आवाज उठाने की आवश्यकता है न कि चार लोग क्या कहेंगे यह सोचना। 181 के उपयोग करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि रासजेबी के डायरेक्टर राजेश मोर द्वारा संस्थान में बेटी की पेटी संचालन साथ ही पालक शिक्षक बैठक में बेटियों के मुद्दों पर आवश्यक प्रयास करने की सहमति जताई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।