MP News: प्रदेश में फिर थम सकते हैं बसों के पहिए, ये है बड़ा कारण

bus operators, indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से बसों के पहिए थम सकते हैं। दरअसल आमजनों को महंगे बस किराए का झटका लगेगा। कोरोना के समय बुरी तरह प्रभावित हुई बसों के लिए बस संचालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) को पत्र लिखा है। जिसमें बस संचालकों द्वारा 35 हजार यात्री बसों का किराया 50% तक बढ़ाने की मांग की गई है।

दरअसल बस संचालकों ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों को यात्री बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। बावजूद उसके बसों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई। इसके बाद अब बस संचालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। वही पत्र में कहा गया है कि यदि जनवरी तक किराया नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश में बसों के पहिए थम जाएंगे। इसके साथ ही साथ बस संचालकों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi